
ADVERTISEMENT

काठमांडू। पिछले समय चर्चा में रही गायिका रश्मि राई का नया गाना 'तिम्रो नयन' सार्वजनिक हुआ है। इस गाने के शब्द रोज लामा योन्जन के तथा इसका संगीत सुवास चामलिंग ने दिया है। इस गाने का वीडियो भी सार्वजनिक किया गया है।
इसके वीडियों में विशाल लिम्बु और शिखा राई ने अभिनय किया है। सुवास चामलिंग के निर्देशन में बने इस वीडियो में संपादन तथा छायांकन मेगना मगराती ने किया है।
कमेन्ट
Loading comments...