
ADVERTISEMENT
समाचार
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अलावा अन्य सभी शहर तालिबान के कब्जे में

एजेंसी
काठमांडू। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के आलावा बांकी के सभी शहरों पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है। आज रविवार सवेरे विद्रोही समूह ने काबुल को छोड़कर अन्य सभी शहरों पर कब्ज़ा कर लेने की बात अंतरराष्ट्रीय संचार माध्यमों ने बताई है।
शनिवार अफगानिस्तान का उत्तरी गढ़ माना जानेवाला मजर इ सरीफ में तालिबान लड़ाकुओं ने कब्ज़ा किया था। बीबीसी के अनुसार अफगान सुरक्षाकर्मियों द्वारा जलालाबाद को बिना किसी प्रतिकार के तालिबानियों के सामने छोड़ दिया। तालिबान के काबुल की तरफ बढ़ते होने के कारण राष्ट्रपति असरफ घानी पर इस्तीफ़ा देने का दबाब बढ़ रहा है।
इस बीच अमेरिका ने अफगानिस्तान के संकटग्रस्त देश से अपने नागरिकों की सुरक्षा और उद्धार के लिए 5 हजार सैनिकों को तैनात करने की बात बताई है।
कमेन्ट
Loading comments...