
ADVERTISEMENT
काठमाडूं मे जारी है माछापुच्छ्रे बैंक कार्पोरेट सुपर सिक्सेस

काठमाडूं। काठमाडूं मे चल रही माछापुच्छ्रे बैंक कार्पोरेट सुपर सिक्सेस प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरे दिन के खेल मे आज मोठ 10 खेल हो रहा है।
तीसरे दिन के लीग चरण अंतर्गत 6 खेल हो रही है। जिसमे पहली खेल मे भारतीय राजदूतावास के टोली मेगा बैंक के विरुद्ध खेलेगी। दुसरी खेल मे नेपाल लाईफ इन्सुरेन्स और प्राइम बैंक के बीच टक्कर होगी।
इसी तरह तीसरा खेल मे मेगा बैंक और सिप्रदी, चौथी खेल मे कामना सेवा विकास बैंक और कुमारी बैंक, पांचवां खेल मे माछापुच्छ्रे बैंक और सनराईज बैंक और लीग चरण की अन्तिम खेल मे सिप्रदी और भारतीय राजदुतावास की टोली के बीच भिडन्त होगी। लीग चरण के खेल के बाद आज ही कीर्तिपुर स्थित त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेट ग्राउंड मे नकआउट चरण के 4 खेल भी होनी तय है।
कमेन्ट
Loading comments...