
ADVERTISEMENT
समाचार
राष्ट्रीय सभागृह में विप्लव के सार्वजनिक होने का मंच तैयार किया गया

काठमांडू। नेकपा महासचिव विप्लव के आज औपचारिक रुप में सार्वजनिक होने के मञ्च को तैयार किया गया है। राष्ट्रीय सभागृह में तैयार किये गए मंच से सरकार और विप्लव बीच हुई सहमति का विस्तृत विवरण सार्वजनिक किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री केपी ओली और विप्लव के द्वारा सम्बोधन किये जाने का कार्यक्रम भी है।
गुरुवार सरकार और विप्लव के बीच 3 सूत्रीय सहमति होने के बाद विप्लव आज नवलपरासी से काठमांडू आ पहुंचे हैं।
कमेन्ट
Loading comments...