
ADVERTISEMENT
समाचार
प्रचण्ड-माधव पक्ष द्वारा सांसदों के हस्ताक्षर संकलन

काठमांडू। नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के प्रचंड-माधव पक्ष की संसदीय दल की बैठक से पहले अपने पक्ष के सांसदों के हस्ताक्षर संकलित किये हैं। आज इस पक्ष की बैठक सिंहदरबार स्थित संसदीय दल के कार्यालय में 2 बजे से होने जा रही है। बैठक से पहले उपस्थित संसद हस्ताक्षर कर रहे हैं।
आज की दल की बैठक में कितने संसद उपस्थित होंगे इस विषय को बड़ी जागरूकता के साथ देखा गया है। पार्टी की केंद्रीय समिति में बहुमत में रहे प्रचंड-माधव पक्ष संसदीय दल की बैठक में बहुमत सिद्ध करने के लिए कसरत में है।
कमेन्ट
Loading comments...