
ADVERTISEMENT

काठमांडू। नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव नेत्र विक्रम चंद 'विप्लव' नवलपरासी से काठमांडू आ चुके हैं। अभी वे काठमांडू के सामाखुशी में आ पहुंचे हैं। बताया गया है कि यहाँ वे कुछ समय विश्राम करेंगे।
अपने समूह पर लगे प्रतिबन्ध के हटाने पर वे शुक्रवार सवेरे नवलपरासी के देवकुली में सार्वजनिक हुए तथा आज दोपहर वे राष्ट्रीय सभागृह के मंच से प्रधानमंत्री ओली के साथ ही सम्बोधित करेंगे।
कमेन्ट
Loading comments...