
ADVERTISEMENT
समाचार
26 वर्षीय साउथ कोरियन अभिनेत्री का निधन

एजेंसी। साउथ कोरिया की मशहूर मॉडल और अभिनेत्री सॉन्ग यू जंग का केवल 26 साल की उम्र में निधन हो गया। अभी तक उनकी मौत के कारणों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
पॉप्युलर मॉडल और साउथ कोरियन ऐक्ट्रेस सॉन्ग यू जंग का केवल 26 साल की उम्र में शनिवार 23 जनवरी को निधन हो गया है। अभी तक सॉन्ग के निधन के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन उनकी मैनेजमेंट एजेंसी ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। सोमवार 25 जनवरी को परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सॉन्ग यू जंग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
एक ऑफिशल स्टेटमेंट में बताया गया, 'ऐक्ट्रेस सॉन्ग यू जंग ने 23 जनवरी 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके परिवार की इच्छा की मुताबिक बेहद खामोशी के साथ उनका अंतिम सस्कार 25 जनवरी को कर दिया गया है।'
कमेन्ट
Loading comments...