
ADVERTISEMENT
समाचार
कोरोना विरुद्ध की पहली वैक्सीन टेकु अस्पताल के निर्देशक द्वारा ली जाएगी

काठमांडू। कोरोना वायरस की वैक्सीन का अभियान शुक्रराज ट्रॉपिकल तथा संक्रामक रोग अस्पताल से शुरू किया जानेवाला है। माघ 14 गते अर्थात बुधवार सवेरे 10 बजे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा वैक्सीन कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा अस्पताल के निर्देशक डॉ सागर राजभण्डारी ने बताया।
कोरोना विरुद्ध की पहली वैक्सीन भी अस्पताल के निर्देशक डॉ राजभण्डारी ही लेंगे। इसी तरह दूसरे संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप बस्तौला लेंगे। उसके बाद टेकु अस्पताल के फ्रन्टलाइनर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी।
टेकु अस्पताल से एक सप्ताह में लगभग 3 हजार 5 सौ फ्रन्टलाइनान स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिए जाने की बात भी निर्देशक राजभण्डारी ने बताई।
कमेन्ट
Loading comments...