
प्रदेश नंबर 1 के 35 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड- 19 विरुद्ध की वैक्सीन दी जाएगी

रासस
मोरंग। प्रदेश नंबर 1 में बीमारों की सेवा में अहोरात अग्रभाग में रहकर काम करनेवाले स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारियों को मिलाकर 35 हजार लोगों को कोरोना विरुद्ध की वैक्सीन 'कोभीशिल्ड' दी जाएगी। प्रदेश अंतरगत के सरकारी तथा निजी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी, महिला स्वास्थ्य स्वयंसेविकाओं को मिलाकर 34 हजार 851 और 725 सफाई कर्मचारी कुल मिलाकर 35 हजार 576 लोगों को कोविड- 19 के विरुद्ध वैक्सीन दी जायगी।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय स्वास्थ्य सेवा विभाग ने पहले चरण में प्रदेश में भेजी गई 9 हजर 600 वैक्सीन प्राप्त होने की प्रदेश स्वास्थ्य आपूर्ति व्यवस्थापन केंद्र विराटनगर के प्रशासकीय अधिकारी काशीराज पराजुली ने बताया। प्रदेश स्वास्थ्य आपूर्ति व्यवस्थापन केंद्र में प्रदेश के 14 जिलों के साथ प्रदेश नंबर 2 के सिरहा और सप्तरी जिले के लिए भेजी गई वैक्सीनों को प्राप्त करने की जानकारी दी है।
प्रदेश के सरकारी तथा निजी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारियों में 14 हजार 3, धनकुटा के 831, उदयपुर के 1 हजार 237, भोजपुर के 1 हजार 176, मोरंग के 12 हजार 56, इलाम के 1 हजार 690, ओखलढुंगा के 1 हजार 366, खोटंग के 1 हजार 600, झापा के 4 हजार 977, तेह्रथुम के 723, संखुवासभा में 949, सोलु के 686, सुनसरी के 5 हजार 233 और पाँचथर के 924 लोगों को वैक्सीन दिए जाने की योजना है।