

महोत्तरी। महोत्तरी जिले के गौशाला-सम्सी सडकखंड में आज सुबह टीपर के टक्कर देने से मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों की घटनास्थल में ही जान गई हैं।
मृतकों में जिले के बलवा नगरपालिका- 9 के 19 वर्षीय प्रमोदराम चमार और औरही नगरपालिका- 4 के 17 वर्षीय गुड्डू नदाफ होने की जिला प्रहरी कार्यालय ने जानकारी दी हैं।
कार्यालय के प्रहरी नायब उपरीक्षक प्रकाश विष्ट के अनुसार आज सुबह 9 बजे सम्सी से गौशाला की तरफ जा रहा ना 8 ख 980 नंबर की टीपर ने औरही नगरपालिका – 4 कठुधारचौक स्थित सडक में विपरीत दिशा से आ रही ज 6 प 1409 नंबर की मोटरसाइकिल को टक्कर दी थी। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक प्रमोद और पिछे बैठा गुड्डू का घटनास्थल में ही मृत्यु हुई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सडक में रखकर गौशाला-सम्सी सडकखंड को जाम किया है तो टीपर चालक को प्रहरी ने नियंत्रण में लिया हैं।