
ADVERTISEMENT

पोखरा। कलाकार धनबहादुर गायक का उपचार के क्रम में आज सवेरे पोखरा के मणिपाल शिक्षण अस्पताल में निधन हुआ है।
उच्च रक्तचाप के कारण स्वास्थ्य में समस्या आने पर कुछ दिनों से गायक को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखकर उनका उपचार किया जा रहा था।
उनके- 'यो दाजु को मिर्मिरे आँखा, बेली र चमेली, फूल माया न भूल जैसे गीत चर्चित हैं। पोखरा के बाटुलेचौर निवासी गायक संगीत शिक्षक भी थे।
सारंगी के संरक्षण के लिए गायक ने गन्धर्व पाठशाला संचालन में लाकर संगीत सीखने के इच्छुक लोगों को निःशुल्क संगीत सिखाने का काम कर रहे थे। उनकी ही सक्रियता में बाटुलेचौर में झलकमान गन्धर्व सारंगी पाठशाला खुली थी।
कमेन्ट
Loading comments...