
मोजाम्बिक में तूफान एलोइस का कहर, भूस्खलन की स्थिति हुई पैदा

एजेंसी। ईस्ट अफ्रीका के देश मोजाम्बिक में इन दिनों उष्णकटिबंधीय तूफान एलोइस कहर बन रहा है। इस तूफान के चलते मध्य मोजाम्बिक में भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। बीरा, मानिका और क्वेलिमाने शहरों में भारी बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं के चलते भूस्खलन हो रहा है। स्टेट टेलिविजन टीवीएम की मानें तो शनिवार को यहां पर हुए भूस्खलन के बाद तूफान एलोइस हिंद महासागर के ऊपर चक्रवात की श्रेणी में आ गया है, जिसके चलते शहरों में मौसम खराब हो गया है। इस तूफान के चलते लोगों को दूरसंचार, परिवहन, बिजली और पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस तूफान से खराब हुए मौसम ने भारी तबाही मचाई है। बेइरा में टेलीविजन रिपोर्टर ने इस तूफान से मची तबाही की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दिखाया गया है कि तूफान ने पेड़ों को उखाड़ने के साथ-साथ घरों को भी उजाड़ दिया। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संस्थान के एक बयान से संकेत मिलता है कि सोफाला प्रांत के लिए अपेक्षित बारिश 24 घंटों में 200 मिमी से अधिक हो सकती है। प्रबह्वीट क्षेत्रों पर एहतियात के तौर पर पहले से ही फ्लाइट्स बंद कर दी गई हैं।