
ADVERTISEMENT

काठमांडू। हास्य कलाकार हरिवंश आचार्य रिक्शा चालक बने हैं। हरिवंश अपनी वास्तविक जिंदगी न होकर रील की जिंदगी में रिक्शाचालक बने हैं।
बुधवार को सार्वजनिक हुए गीत ''एउटा कुरा छ'' (एक बात है) के वीडियों में वे रिक्शा चालक के रूप में दिखाई दिए हैं। दिखाया गया है इस वीडियों में हरिवंश रिक्शा चलाकर सामान उठारी-पैठारी का काम करते हैं।
इस गीत में शब्द तथा संगीत भी स्वयं आचार्य का ही है। सत्यदीप केसी का छायांकन और सागरराज शर्मा के निर्देशन में बने इस वीडियों को दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा ऐसी आशा है कलाकार आचार्य की। ये गीत मह संचार के यु ट्यूब से सार्वजनिक किया गया है।
इससे पहले हरिवंश का 'साझा बसमा जो पनि चढ्छ'', ''सारंगी रेटौला'', हाम्री आमा सारै नै बैठी छिन जैसे गीत चर्चित हैं।
कमेन्ट
Loading comments...