
आईपीएल 2020 संकट में, सरकार ने विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने पर लगाई रोक

काठमांडू। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर स्थिति चिंताजनक नजर आ रही है। इतना तो स्पष्ट हो चुका है 29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है। इसके बाद ही किसी भी विदेशी को भारत में आने के लिए वीजा मिल पाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ियों के भाग लेने पर संशय बन गया है। इस साल होने वाले आईपीएल 29 मार्च से शुरू हो भी पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी तमाम बातें हो रही है।
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से सतर्क होकर भारत में आनेवाले विदेशी मेहमान को 15 अप्रैल तक वीजा ना देने का फैसला किया है। फिलहाल बीसीसीआई ने इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। बीसीसीआई ने इस मामले में इंतजार करने और इस पॉलिसी को बेहतर तरीके से जानने के बाद ही कुछ कहने का फैसला लिया है।- एजेंसी