
ADVERTISEMENT

काठमांडू। पिछले समय अमेरिका में रह रहे अभिनेता मुकेश ढकाल फिल्म 'सरप्राइज' में दिखाई देंगे। धनेन्द्र रसाइली के निर्देशन में बनानेवाली फिल्म में अपना अभिनय होने की जानकारी मुकेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
इस फिल्म में मुकेश के अलावा लाउरा घिमिरे, आशीष दयाली, धनेन्द्र रसाइली, मिलन खवास तथा विवेक घिमिरे आदि का अभिनय देखा जा सकेगा।
प्रेम कथा पर धारित इस फिल्म में पुष्प गजमेर का संगीत, राजेंद्र विष्ट का छायांकन तथा कामी कान्छा की कथा, संवाद तथा पटकथा है।
इस फिल्म का छायांकन पिछली 23 दिसम्बर से आरम्भ हो चुका है। पिछले समय करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके मुकेश लम्बे समय के बाद पुनः अभिनय क्षेत्र में वापस आये हैं।
कमेन्ट
Loading comments...