
ADVERTISEMENT
समाचार
विराट कोहली ने बनाया इतिहास, सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान को तोडा

एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध की अंतिम और एक दिवसीय भिड़ंत में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रचा है। वे सबसे जल्दी एक दिवसीय 12 हजार रन बनानेवाले बैट्समैन बने हैं। इससे पहले का कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम था।
32 वर्षीय कोहली ने 2 सौ 51वे खेल की 2 सौ 42वी इनडिंग्स में ये उपलब्धि हासिल की। जबकि सचिन ने 309 मैच के 3 सौ इनडिंग्स में 12 हजार रनों को पूरा किया था। सचिन और कोहली के अलावा कुमार सांगाकारा, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और महेला जयबर्धने ने भी एक दिवसीय इतिहास में 12 हजार रन बनाये थे।
कमेन्ट
Loading comments...