
ADVERTISEMENT
समाचार
रियल मैड्रिड के हजार्ड और कासेमिरो कोरोना संक्रमित

एजेंसी। स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के ईडन हजार्ड और कासेमिरो कोरोना वाइरस संक्रमित हुए हैं। इन दोनों लोगों के आइसोलेशन में होने की बात क्लब द्वारा बताई गई हैं।
29 वर्षीय बेल्जियन फारवार्ड ईडन और 28 वर्षीय ब्राजीलियन मिडफील्डर कासेमिरो रविवार होनेवाले वेलेंसिया के साथ के खेल को गंवाने जा रहे हैं।
शुक्रवार किये गए परीक्षण में इन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बात की रियल मैड्रिड ने जानकारी कराई है।
इस सपथ के आरम्भ में डिफेंडर एडर मिलितओ कोरोना वायरस संक्रमित हुए थे।
कमेन्ट
Loading comments...