
ADVERTISEMENT
समाचार
दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से हराया

एजेंसी। आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से मात दे दी है। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की यह छठी जीत है, जिसके दम पर अब दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
इससे पहले दिल्ली की तरफ से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 148-8 रनों का स्कोर ही बना सकी और मैच को हार बैठी। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे ने इस मैच में राजस्थान के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 2-33 विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। नोरत्जे ने रॉयल्स के जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा को क्लीन बोल्ड आउट किया।
कमेन्ट
Loading comments...