
आरसीबी ने 82 रनों से केकेआर को हराया

एजेंसी। आईपीएल 13 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से करारी मात दे दी है। इस जीत के साथ अब आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
बैंगलोर की ओर से मिले 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 112-9 रनों का स्कोर ही बना सकी और मुकाबले को हार बैठी। इससे पहले बैंगलोर की तरफ से एबी डी विलियर्स ने धुआंधार अंदाज में नाबाद रहते हुए 73 रनों की तूफानी पारी खेली।
33 बॉल में 5 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद खेली गई नाबाद 73 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए आरसीबी के एबी डी विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 में पांचवी जीत दर्ज कर ली है। इस बडे़ अतंराल से मिली जीत के साथ आरसीबी के रन रेट में भी सुधार हुआ है।