
नारायणगढ़-मुगलिन सड़क संचालन में लगेगा दिन भर का समय

रासस
चितवन। नारायणगढ़-मुगलिन सड़क खंड में 4 जगहों पर बड़ा भूस्खलन होने तथा जगह जगह पर छोटे छोटे भूस्खलन होने के कारण सड़क पूर्ण संचालन में दिन भर का समय लगने की बात सुनने में आई है। इस सड़क के घुमाउने, भालूढुङ्गा, चारकिलो तथा पांचकीलो में बड़े बड़े भूस्खलन हुए हैं।
डिवीजन सड़क कार्यालय चितवन के ई शिव खनाल के अनुसार मलबे को हटाने का काम सवेरे से ही आरम्भ कर दिया गया है। अगर अब फिर से भूस्खलन न हुआ तो दोपहर तक एक तरफ से सड़क को संचालन किया जा सकेगा परन्तु पूरी ही सड़क साफ करने में दिन भर का समय लगेगा, उन्होंने बताया है। छोटे छोटे स्खलन जगह जगह पर हैं इसलिए यक़ीनन इसकी संख्या नहीं बताई जा सकती है।
पांचकीलो नामक स्थान पर पहाड़ के ऊपर से कींचड़ की तरह का मलबा गिरा है जो की वहां के स्थानीय लोगों के घर में भी प्रविष्ट हो गया है। इलाका प्रहरी कार्यालय मुगलिन के प्रहरी निरीक्षक कंचन तामांग के अनुसार सडक पर खड़ी एक बोलेरो कार भी कींचड़ से भर गई है। इस कींचड़ ने अन्य दो घरों की नीव को झकझोरा है।