
वाह! लक्जमबर्ग ने की सार्वजनिक यातायात निःशुल्क

लक्जमबर्ग। लक्जमबर्ग संसार का पहला देश बना सार्वजनिक यातायत को पूर्णतयः निशुल्क करके।लक्जमबर्ग में अब गत शनिवार से ट्रैन, ट्राम और बस किसी भी सार्वजनिक यातायात के साधन पर मूल्य चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी। वहां की सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्थापन करने, प्रदूषण कम करने और कम आय होनेवाली जनता को सहयोग भी देने के उद्देश्य ऐसा महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
इस छोटे किन्तु संपन्न राष्ट्र ने सार्वजनिक यातायात के "स्टैण्डर्ड क्लास" को निःशुल्क किया है। यद्यपि यात्रियों को फर्स्ट क्लास के लिए प्रतिवर्ष 660 यूरो (करीब 84000) का भुगतान करना पड़ेगा। लक्जमबर्ग के यातायात मंत्री फ्रांकोइस बाउस्च ने बताया।
लक्जमबर्ग की जनसँख्या 6 लाख है। फ़्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में रहनेवाली लगभग दो लाख जनसंख्या दैनिक यात्रा करके लक्जमबर्ग आती है। उनके लिए ये एक महत्वूर्ण निर्णय है। -एजेंसी